सांसद ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ने जनप्रतिनिधियो को सम्मान से नही बैठाया

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रविवार को सरकार के निर्देशानुसार सांसद गुमानसिंह डामोर ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सांसद कुछ देर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। उनके जाने के बाद पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने हितग्रहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

पूरे कार्यकम में नरेंद्र कुशवाह, मोहनलाल पाटीदार जो जनप्रतिनिधि है उन्हें ग्राम पंचायत ने सम्मान से नही बैठाया वो बाहर  ही खड़े थे। उन्हें नजरअंदाज किया गया मानो जान बूझकर ऐसा किया गया हो । इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह राठौर जिला कोषाध्यक महावीर भंडारी अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल मुनिया यात्रा प्रभारी पूर्व जनपद सदस्य पूर्व उपसरपंच नानालाल पाटीदार सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह राठौर जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेद्रप्रतपसिंह राठौर  सरपँच होमी निनामा उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी सहित पंचगण सचिव तोलसिंह निनामा रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी आदि मौजूद रहे । 

विकास रथ में विकास की गाथा लेकिन ग्राम की गई बड़ी मांगे आज भी अधूरी

विकास रथ को हरी झंडी दिखाने के साथ ओर आयोजित कार्यक्रम में विकास की गाथा तो सुनाई गई। अक्सर नेता वोट लेकर जनता से किए वादे भूल जाते है अगर मांगो को पूरा करवाने का इरादा हो तो उन मांगो को वक्त पर ओर ऐसे अवसर पर पुनः उठाया जा सकता है लेकिन आयोजित इस कार्यक्रम में कई मांगे जो रायपुरिया की अधूरी है उन पर किसी नेता या किसी जनप्रतिनिधि ने भी नही उठाया । रायपुरिया के वार्ड क्रमांक 12 की नाली के लिए जनता बीते कई सालों से परेसान है यहां हर बार सिर्फ आश्वासन देकर वोट लेकर जनता को सिर्फ नजरअंदाज ही किया जाता आ रहा है। रायपुरिया का स्वास्थ्य केंद्र की तमाम मांगो के साथ कन्या हाई स्कूल कन्या छात्रावास जैसी मांगे लम्बे समय से सिर्फ नजरअंदाज ही होती आ रही है। इसके पीछे वजह सिर्फ यहां के जनप्रतिनिधियो की नाकामी ओर नजर अन्दाजगी ही कहा जा सकता है। समय रहते जनता से किए इन वादों को पूरा करना चाहिए क्योंकि इस बार जनता फिर मौका दे यह असंभव  हो सकता है। 

रविदास जयंती की शोभा यात्रा का पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने किया स्वागत

रायपुरिया में विकास यात्रा के आयोजन में पहुची पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने गांव के मुख्य मार्ग से गुजरी शोभायात्रा के अवसर पर संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और समाज की महिलाओं को शुभकामनाए दी। रविदास जयंती के अवसर पर समाजजनों ने एक शोभायात्रा निकाली जिसमे समाजजन बड़ी संख्या में पहुचे ओर नृत्य करते हुवे हर्षोउल्लास के साथ रविदास जयंती मनाई अवसर पर समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.