रायपुरिया उमरकोट मार्ग पर टू लेन सड़क की आवश्यकता लेकिन डामरीकरण करके इति श्री की, नेताओ के वादे भी अधूरे

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

रायपुरिया से उमरकोट मार्ग पर वर्षो से सिंगल पट्टी मार्ग निर्मित है लेकिन तब बात अलग थी यहां अब यातायात का काफी दबाव रहता है यह मार्ग उमरकोट जाकर इंदौर फोर लेन पर जाकर मिलता है । नेताओ ने भी चुनाव के समय वादे किए लेकिन चुनाव के बाद इन वादों को पूरा नही करवा पाए उक्त मार्ग सिंगल पट्टी है वर्तमान में कुछ दिन पूर्व इस मार्ग पर रायपुरिया तक डामरीकरण जरूर कर दिया गया। लेकिन यहां टु लेन सड़क की आवश्यकता है। कुछ दिन पूर्व सिंगल पट्टी मार्ग पर किए गए डामरीकरण के साथ साइड पट्टी को भी नही भरा गया यह वजह दोपहिया वाहनों के लिए क्रासिंग के समय दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है पुर्व में कई दुर्घटनाए भी इस मार्ग पर हो चुकी है लेकिन सिंगल पट्टी मार्ग की सुध किसी ने नही ली सिंगल पट्टी के इस मार्ग को डबल पट्टी बनाने के वादे सिर्फ वादे ही रह गए और आने वाले दिनों में फिर चुनाव आ रहे है बीते इन 5 सालो में किसी ने इस मार्ग की सुध भी नही ली बहरहाल बिना साइड पट्टी भरे इस मार्ग पर डामरीकरण करके इति श्री जरूर कर ली गई।

पूर्व उपसरपंच पति जीवनलाल पाटीदार ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क की साइड पट्टी पर मुर्रम की भराई नही होने से दुर्घटनाए होती है यहां डबल पट्टी मार्ग बनाने की मांग बीते कई सालों से है लेकिन यह मांग कोई भी नेता पूरी नही करवा पाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.