माता को चोला चढ़ाने के बाद विधायक निर्मला भूरिया ने फीता काटकर किया मां भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

23 दिसम्बर को माँ भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ हुवा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां भद्रकाली मवेशी मेले का आयोजन ग्राम पंचायत रायपुरिया  द्वारा किया जा रहा है परम्परा के अनुसार ग्राम पंचायत भवन से बैंड बाजो एवं ढोल ढमाको के साथ माँ भद्रकाली को चोला चढ़ाया गया उनकी पूजा अर्चना हुई इसके लिए गांव से 3 किलोमीटर दूर मां भद्रकाली दरबार में सरपंच होमी बाई नन्दु निनामा एवं उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी एवं पंचगण पहुंचे। जहां मां भद्रकाली को चोला चढ़ाया गया। 

मन्दिर के पुजारी दशरथ भारती एवं योगेश शर्मा द्वारा पुजा सम्पन्न करवाई। नवनिर्वाचित विधायक निर्मला भूरिया ने भी माता की पूजा की  प्रार्थना की कि खुशहाली के साथ मेला सम्पन्न हो। मेले में आये व्यापारियों का व्यापार अच्छा चले। आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया  मेले के गेट पर लगे रिबिन को काटकर विधायक ने मेले का विधिवत शुभारम्भ किया । विधायक ने कहा यह मेला जिले भर में प्रसिद्ध है यहा पर दुर दुर से मेला देखने लोग पहुंचते हैं मेला पुरानी परम्पराओं को जीवित रख रहा हैं यह हमारी संस्कृति दर्शाता है विधायक के साथ  मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुणिया, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह राठौर, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक प्रकाश कोटडीया हेमेन्द्र सोलंकी, भागीरथ पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, प्रकाश वाखला, राम किसन मेहसन, मुकेश प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सचिव तोलसिह निनामा, सहसचिव राजेन्द्र सालवी भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पंच नाथुलाल पाटीदार ने किया आभार सरपंच पति नन्दलाल निनामा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.