माता को चोला चढ़ाने के बाद विधायक निर्मला भूरिया ने फीता काटकर किया मां भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ
लवेश स्वर्णकार रायपुरिया
23 दिसम्बर को माँ भद्रकाली मवेशी मेले का शुभारंभ हुवा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां भद्रकाली मवेशी मेले का आयोजन ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा किया जा रहा है परम्परा के अनुसार ग्राम पंचायत भवन से बैंड बाजो एवं ढोल ढमाको के साथ माँ भद्रकाली को चोला चढ़ाया गया उनकी पूजा अर्चना हुई इसके लिए गांव से 3 किलोमीटर दूर मां भद्रकाली दरबार में सरपंच होमी बाई नन्दु निनामा एवं उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी एवं पंचगण पहुंचे। जहां मां भद्रकाली को चोला चढ़ाया गया।
