हाट बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल, पुलिसिया रौब से नहीं स्थाई समाधान से होगा हल

0

लवेश स्वर्णकार,पन्नालाल पाटीदार/ रायपुरिया

रायपुरिया के मुख्य मार्ग की दशा अब तक कोई भी थाना प्रभारी नही सुधार पाया है,वजह इसके लिए कोई सार्थक पहल अब तक नही हुई है। मुख्य मार्ग पर अब तक दर्जनों दुर्घटनाओ में 4 से ज्यादा की मौत भी हो चुकी है । लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार कुछ कर नही पा रहे है। यहां दुकानदार सड़क किनारे पहुच गए सड़क दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग का काम कर रही है व्यवस्था के अभाव में ठेले सड़क पर बेतरतीव लगने लगे है । गंभीर हो चली अव्यवस्था को सुधारने की स्थाई पहल नही हो पा रही है बेरोजगारी के चलते हाठ बाजार में 50 से ज्यादा ठेले तथा सेकड़ो छोटी छोटी विभिन्न तरह की दुकाने तम्बु में लगती है । रोजी रोटी के लिए यह ठेले वाले यहां आते है । व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रविवार को पुलिस ने मुहिम चलाई । मुहिम के दौरान देखा गया कि अव्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस कर्मी छोटे दुकानदार, ठेले वालो से ठेले सड़क से हटाने को लेकर दुर्व्यव्हार से बात की गई पुलिस वाले उन पर पुलिसिया रोप भी झाड़ते देखे गए है यहां तक की पाइप से मारपीट की भी बात भी सामने आई है । हाट बाजार में ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियो ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेले हटाने के नाम पर उनसे पाइप से मारपीट की जाती है । उनका कहना है वो ठेले के लिए वो टेक्स भी देते है लेकिन व्यबस्था के नाम पर उन्हें पुलिस की गलियां ही मिल रही है । हाट बाजार में यह अव्यवस्था ओर समस्या आमजन पर हावी हो रही है। इस समस्या का हल छोटे व्यपारियो से दुर्व्यवहार या पुलिसिया रोप झाड़ने जमाने से कभी नही हो सकता । हाट बाजार वाले दिन स्थति बेहत चिंताजनक हो जाती है इसके लिए स्थानीय पंचायत को इस समस्या का स्थाई समाधान निकालना चाहिए। अगला हाट भगोरिया हाट है । ग्राम पंचायत को चाहिए की वो टेक्स के बदले छोटे व्यपारियो को व्यवस्था भी दे सड़क पर लगने वाले ठेले और दुकान लगाने के लिए चुने की लाइन डालकर या ठेले वालो के लिए एक चिन्हित स्थान निर्धारित किया जा सके ऐसा नही करने के पहले इन ठेले वालो को गलत नही ठहराया जा सकता क्योंकि जब तक इनके लिए स्थान चिन्हित नही होगा तब तक इन ठेले वालो के व्यबस्था सुधार के नाम पर पुलिस का दुर्व्यव्हार सहना पड़ेगा ।

अगर इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो गलत है में बात करता हु ओर स्थाई समाधान के लिए चुने की लाइन डालकर तथा बैठकर प्लानिंग बनाकर हल निकलेंगे – सरपंच सुखराम मेड़ा ग्राम पंचायत रायपुरिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.