सामाजिक पुलिसिंग; बुजुर्ग,निर्धन व  दिव्यांग परिवार को एसडीओपी-टीआई ने बाँटे कपड़े व खाद्य सामग्री

- Advertisement -

 रायपुरिया@ लवेश स्वर्णकार 

कोरोना कर्फ्यू के परिपालन में जहा एक ओर पुलिस नियमो का सख्ती से पालन करवा रही है वही दया भाव भी दिखा रही है ।रायपुरिया पुलिस ने आवश्यकतानुसार निर्धन तथा बुजुर्ग और दिव्यांग लोगो की मदद कर सामाजिक पुलिसिंग का भी दायित्व निभा रही है दअरसल एसपी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को सोयायटी भवन पर एससीओपी सोनू डावर टी आई तेजमल पँवार व उनकेके पुलिस स्टाफ ने बुजुर्ग,निर्धन तथा दिव्यांग को कपड़े,खाद्य सामग्री के पैकेट तथा जूते चप्पल व माश्क का वितरण कर यह संदेश दिया कि पुलिस जहा नियमो का कड़ाई से पालनकरवा रही है वही पुलिस के मन मे दया का भी भाव है । एसडीओपी सोनू डावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बुजुर्ग असहाय निर्धन तथा दिव्यांग लोगो की सेवा के लिए पुलिस ने शुरुवात की है इसी तरह समाजसेवी या अन्य लोग इस तरह जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए परमार्थ के इस काम मे आगे आए उन्होंने कहा मुश्किल घड़ी में की गई मदद ही सच्ची मानव सेवा है । टीआई तेजमल पँवार ने कहा कि पुलिस अपना काम हर तरह से कर रही है पुलिस नियमो का पालन करवाना भी जानती है और मानव सेवा करना भी ।