शराब ठेकेदार की हाई रेंज अंग्रेजी शराब को बचाने आबकारी विभाग ने की खाना पूर्ति कार्रवाही,आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक नही,लॉक डाऊन का भी दिखा उल्लघंन
लवेश स्वर्णकार,रायपुरिया
ग्रामीण इलाकों में लोक डाऊन का कितना उल्लंघन हों रहा है यह आबकारी विभाग की आज हुई कार्रवाही ने सिद्ध कर दिया है शुक्रवार को आबकारी की दबिश के दौरान लोक डाऊन में जो किराना दुकानें बंद होना थी वो खुली थी वहां जाकर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर शराब जप्ती की कार्रवाही की।
शराब ठेकेदार की अंग्रेजी शराब को बचाने कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी की महुआ लुहान तथा हाथ भट्टी मदिरा जप्ती की खाना पूर्ति कार्रवाही –
रायपुरिया शराब ठेकेदार की लाइसेंसी शराब दुकान से सोमवार को सील तोड़कर शराब निकाल ली जाना और रात के अंधेरे में शराब दुकान पर फिर सील लग जाने के मामले में पहले ही आबकारी विभाग पेटलावद पर सवाल उठ रहे है इस पर अब तक ठोस कार्रवाही भी नही हुई ? और शुक्रवार को आबकारी ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश पर खाना पूर्ति करके फिर सवाल खड़े कर दिए है ? दरअसल जानकारी अनुसार रायपुरिया शराब की लाइसेंसी शराब दुकान से सील तोड़कर खपाई गई अवैध शराब रायपुरिया ओर आसपास के इलाके में सप्लाय की गई थी ?आबकारी को बार बार शिकायत के बाद भी विभाग ने उस समय कोई कार्रवाही नही की शुक्रवार को ही कलेक्टर प्रबल सिपाहा को मामले की शिकायत के बाद आनन फानन में आबकारी विभाग ने रायपुरिया क्षेत्र में खाना पूर्ति वाली कार्रवाही करते हुवे 20 किलो महुआ लहान तथा हाथ भट्टी मदिरा जप्ती की कार्रवाही की । यहां तक कि खाना पूर्ति वाली कार्रवाही पर वाहवाही लूटने वाले आबकारी विभाग ने आरोपियों के नाम भी सार्वजनिक नही किए यह भी नही बताया कि आबकारी ने यह कार्रवाही किन किन आरोपियों पर की । तथा इस विषय पर जानकारी के लिए कई बार फोन करने पर फोन भी रिसीव नही किए । दरअसल आबकारी की खाना पूर्ति वाली कार्रवाही के बाद भी इलाके में शराब ठेकेदार के एजेंटो के माध्यम से अंग्रेजी शराब की बिक्री दुगुने दाम में हो रही है ऐसे में आबकारी विभाग की कार्रवाही पर बार बार सवाल उठ रहे ?
)