लवेश स्वर्णकार रायपुरिया
19 मई रविवार को होने वाले मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जहा प्रशासन सक्रिय है। यही इस महापर्व को लेकर रायपुरिया व्यापारी एसोसिएशन व पत्रकार संघ रायपुरिया ने रायपुरिया हाट बाजार दुकानें लगाने वाले समस्त बाहर से आने वाले ओर स्थानीय व्यापारियों से अपील कर निवेदन किया है की हाट बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी भाई सबसे पहले अपने अपने मतदान केंद्र पहुचकर मतदान करें उसके बाद आकर फिर हाट बाजार में अपनी अपनी दुकानें लगाएं । दरअसल मतदान 19 मई को हे और उस दिन रविवार है पेटलावद तहसील के रायपुरिया में प्रसिद्ध हाट बाजार लगता है जिसमें सैकड़ों व्यापारी भाई हाट बाजार में बाहर से दुकान लगाने आते हैं । उनसे अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व पर अपने अपने गांव में पहले मतदान करें उसके बाद अपनी दुकानें लगाए ।
)