यह है मतदान के प्रति जागरूकता,इंदौर से सीए ने आकर सबसे पहला मतदान किया इधर तकनीकी खराबी से कुछ देर बाद शुरू हुआ मतदान
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
प्रशासन ने मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने को लिए हर संभव प्रयास किए जिसके परिणाम भी सामने आए है मजदूरी पर गए आदिवासी भाई भी मतदान के लिए लौटे है। वही मतदान को लेकर कई लोगो मे जागरूकता भी है । रायपुरिया के निवासी वर्तमान में इंदौर में रहकर सीए आंनद पिता बसंत मालवी (जैन) है अपना सारा काम काज छोड़कर उन्होंने रायपुरिया आकर मतदान किया । उनमें उत्सुकता इतनी है कि बूथ क्रमांक 144 पर सबसे पहला मतदान उन्होंने ही किया इसी बूथ पर कुछ तकनीकी समस्या से मतदान कुछ देर बाद शुरू हो पाया।
)