गुणवत्ताविहीन बनी माही नहर हुई क्षतिग्रस्त, पानी घुसा खेत में किसान की फसलें हुई बर्बाद

0

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया
सुबह से तेज बारिश होने से तलावपाड़ा से गुजर रही माही नहर की क्षतिग्रस्त होने से किसान की फसलें हो गई। बर्बाद खेत पर जहां पर फसल बोई हुई थी उस जगह पर बड़े-बड़े पत्थरो का व मिट्टी का ढेर हो गया। पिछले दिनों की पम्पावती नदी पर माही नहर गुजर रही है उस जगह एक बड़ा पुल बनाना था लेकिन अधिकारियों ने नदी पर बड़े-बड़े पोल खड़े कर उस जगह पर पाइप डाल दिया उसके बाद नहर की शुरुआत की गई लेकिन वह नहर अभी तक तो चालू नहीं हुई थी लेकिन पानी इतना नहर में आने से वह फूट गई। नहर का जितना भी मटेरियल था वह खेत में जा घुसा किसान रामा पिता बाबू खेत का मंजर देखकर बीमार हो गय। क्योंकि रामा का लड़के शंभु ने बताया कि क्या करें पिताजी सदमे में आ गए हैं। क्योंकि अब जो फसल पकने वाली थी वह खत्म हो गई इस वजह से पिताजी बीमार हो गए शंभु ने बताया कि हमने कई बार इस नहर के घटिया निर्माण व बड़ा पुल बनाने की बात कही गई थी लेकिन अधिकारियों ने हमारी नहीं सुनी रायपुरिया के तलावपाड़ा से गुजर रही नहर करीबन 2 से 3 किलोमीटर क्षतिग्रस्त हो गई है ।रामा की पत्नी नानकी बाई ने बताया कि नहर का पानी अचानक खेत में घुस जाने से फसले बर्बाद हो गई है, जिसे से हमें आर्थिक क्षति हुई है। वह रोती हुई बोलती है कि हम छोटे लोगों की कोई सुनने वाला ही नहीं बचा वह कहती हैं कि अब मवेशियों को कैसे पाले क्योंकि खेतों के आसपास मवेशियों को घास खिलाने घास उगी हुई थी लेकिन वह भी अब खत्म हो गई। अब हमें पैसों से घास खरीदना पड़ेगी पिछली बार भी आधे खेत में नुकसान हुआ था लेकिन अब तो पूरे खेत में बोई हुई फसल खराब हो गई।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.