गरबा पांडालों पर रहेगा झाबुआ उपचुनाव का असर,बैठक में आचार संहिता के नियमो का हवाला,10 बजे बंद करने होंगे तेज आवाज वाले लाऊड स्पीकर
रायपुरिया लवेश स्वर्णकार
झाबुआ उपचुनाव का असर इस बार गरबा पंडालों पर रहेगा जिले में लगी आचार संहिता को देखते हुवे रात 10 बजे तेज आवाज माइक डीजे ,लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा । अगर ऐसा हुवा तो कार्रवाही होगी । निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार गरबा आयोजको को घोषणा पत्र भरने होंगे। गरबा आयोजक आवागमन में किसी प्रकार की बाधा नही होने देंगे। डी जे संचालकों को भी निर्देश दिए गए कि वह 10 बजे बाद डीजे बजाएंगे तो डीजे जप्त कर कार्रवाही की जाएगी। मूर्ती स्थापना के लिए आयोजको को थाने से अनुमति लेना जरूरी होगा । जिले में आचार संहिता के चलते अस्त्र शस्त्र (जिसमे लोहे के सरिए का परिवहन भी शामिल है) का परिवहन नही करेगा । बैठक में 9 दिन तक माँ भद्रकाली मंदिर पर आने जाने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षा को पाइंट ओर के लिए सुझाव दिया गया जिस पर थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा ने चार पुलिसकर्मियों का पाइंट बनाया । बैठक में छापरापाड़ा में विवादित जमीन पर होने वाले गरबा आयोजन को अनुमति नही देने के बात कही है। बैठक में पेटलावाद एसडीएम एमएल मालवीय,एसडीओपी बबिता बामनिया थाना प्रभारी डीएसपी पूजा शर्मा सब इंस्पेक्टर कुँवरसिंह चौहान सहित थाने का स्टॉप उपस्थित रहे बैठक में पत्रकार अनिल मुथा,विशाल व्यास,लवेश स्वर्णकार, अजय पाटीदार,राजेश राठौड़,पन्नालाल पाटीदार,पाटीदार समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार,पूर्व अध्यक्ष रमेश मोतीपोल, पूर्व मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार रामेश्वर पाटीदार नंदलाल निनामा, तेरसिंह भुरीया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
)