लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
ग्राम पंचायत रायपुरिया के तलावपाड़ा स्थित किराना दुकान के संचालक चिमन भटेवरा जिनका मकान ग्राम पंचायत में उनकी पत्नी के नाम दर्ज है उनके मकान के आगे नाली के ऊपर लगे पत्थरो को आज ग्राम पंचायत रायपुरिया ने तहसीलदार जगदीश वर्मा, टीआई राजकुमार कुंसारिया, पटवारी श्यामपाल चंद्रावत की उपस्थिति में पुलिस बल को खड़ा कर जेसीबी मशीन से हटाने की कार्रवाही की गई है। तहसीलदार तथा सचिव का कहना है कि उक्त अतिक्रमण की शिकायत हुई थी जिस पर यह कार्रवाही आज की गई है।
