खेत में लगे शामिल नलकूप व सिंचाई का विवाद पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा में निपटा

0

लवेश स्वर्णकार रायपुरिया

रायपुरिया थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम जामली में आवेदक अमृतलाल पिता वाल चन्द्र पाटीदार ग्राम जामली, अनावेदकबद्री लाल पिता भेरुलाल पाटीदार निवासी जामली, राम नारायण पिता वाल चंन्द्र ग्राम जामली का एक विवाद था जिसमे आवेदक अमृतलाल व अनावेदकगण बद्री लाला पाटीदार ,राम नारायण पाटीदार के बीच खेत मे लगे सामलाती बोरवेल व सिंचाई के संबंध मे विवाद था। जिसका 03 दिसम्बर को ग्राम सभा सदस्य अध्यक्ष रामा पिता बाबु मुणिया सदस्य गंगा बाई पति रामा वसुनिया कमतु बाई पति छोगालाल दायमा नंदी बाई पति नाहरसिंह ङोङियार वरदा पिता कालु दायमा प्रभु पिता भगला औसारी कैलाश पिता नाथु गामङ बहादुर पिता नागु ङिङोर निवासीगण जामली के द्वारा ग्राम सभा आयोजित कर आवेदक अमृतलाल पिता वाल चन्द्र पाटीदार ग्राम जामली तथा अनावेदकगण बद्री लाल पिता श्री भेरुलाल पाटीदार निवासी जामली, राम नारायण पिता वाल चंन्द्र ग्राम जामली के बीच खेत मे लगे सामलाती बोर वेल व सिंचाई के संबंध मे विवाद चल रहा था जो आज पैसा एक्ट के तहत ग्राम सभा द्वारा निवाकरण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.