पारा में कल मनाया जायेगा पुण्य सम्राट का 37 वां पाटोत्सव

0

राज सरतलिया@ पारा

पारा जैन समाज द्वारा गुरुवार सुबह से होने वाले कार्यक्रमों के साथ दीक्षा दानेश्वरी पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी महाराजा का 37 वां पाटोत्सव महोत्सव भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। जैन श्री संघ अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने बताया कि 25 फरवरी को पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी के पाटोत्सव में अलसुबह भक्तामर पाठ, गुरु गुणानुवाद, गौतम इक्कीसा, जयंत सेन इक्कीसा के बाद प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभु भगवन्तों की अष्टप्रकारिय पूजा के बाद पूण्य सम्राट गुरुदेव के चित्र के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमे गुरुदेव के चित्र के समक्ष समाज के सभी घरों द्वारा गहली की जाएगी। शोभायात्रा के बाद मुख्य बाजार स्थित श्री राजेंद्र सुरी गुरु ज्ञान मंदिर में गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन भी होगा। इसी दिन नगर के भंवर लाल, मनोज कुमार, अभय कुमार छजलानी परिवार द्वारा स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी रखा गया है। पुण्य सम्राट की पूजन महिला मंडल द्वारा दोपहर में की जाएगी वहीं शाम को ध्वजारोहण के लाभार्थी शांतिलाल, मगनलाल परिवार के यहां महिला चौबीसी रखी गई है। शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार में स्थित आदिनाथ-शंखेश्वर-सीमंधर धाम जिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई जाएगी। सुबह 7 बजे 70 भेदी पूजन एवं 9 बजे लाभार्थी परिवार शांतिलाल मदन लाल पंवार के घर से ध्वजा का वरघोड़ा निकाला जाएगा। बाद में सकल संघ का स्वामीवात्सल्य स्थानीय महावीर भवन में होगा। शाम को मंदिर जी में महिला चौबीसी का आयोजन भी रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.