ग्राम पंचायत परवलिया में ई-सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ….

0

शालु रामसिंह मुणिया@परवलिया

परवलिया-थांदला तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत परवलिया में ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम.एस. ए अंसारी के मार्गदर्शन में आज प्रारंभिक चरण में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय परिसर में प्रायोगिक आधार पर ई-सेवा केंद्र बनाए गए हैं। प्रयोग सफल होने के बाद इस केंद्र के तहत पंचायत स्तर पर ही याचिकाकर्ता को सुविधाएं मिल सकें।
इसको लेकर उक्त सेवाएं आज से शुरू की गई।
इस योजना के तहत थांदला तहसील में चयनित पंचायत परवलिया में ई-कोर्ट व्यवस्था शुरू की गई।
जिसका आज विधिवत शुभारंभ सचिन कुमार जाधव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी थांदला द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला राधा डावर, सरपंच श्रीमती देमा खुशाल सिंगाड़ एडीओ अनूप गोयल, सचिव संतोष माली सहायक सचिव राजेश मुनिया,
समेत ग्रामीणजन उपस्थित थे जिनको न्यायाधीश श्री जाधव द्वारा विस्तार से समझाईश दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.