मतदाताओं को जागरूक करने जगह-जगह लगा रहे चौपाल, मतदाताओं को मतदान के लिए कर रहे प्रेरित

परवलिया। कलेक्टर नेहा  मीना के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत (जिला नोडल स्वीप)  जितेंद्र चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी थांदला देवेन्द्र बराड़िया के मार्गदर्शन में विकासखण्ड थांदला के सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं प्रयास से विकासखंड में दिनांक 1.5 .2024 से नियमित रूप से अभियान चला कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। 

आज तक विकासखंड की 28 ग्राम पंचायत मैं मतदाता जागरूकता गतिविधियां के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। आज 4.5 .2024 को विकासखंड थांदला में ग्राम पंचायत बलवासा ,गोरियाखादन, रूपगढ़, मकोडिया ,मछलीमाता ,भेरूगढ़ एवं खोखरखादन ग्राम पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें जागरूकता रैली ,शपथ दिलवाना, रंगोली प्रदर्शन ,घर-घर पीले चावल से आमंत्रण आदि गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने अपनी भागीदारी दी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु यह अभियान नियमित रूप से 9 तारीख तक संचालित किया  जावेगा जिसमें विकासखंड की सभी ग्राम पंचायत तक पहुंच बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वीप नोडल ज्योति भाबर ब्लॉक समन्वयक NRLM रमेशचंद्र मेवाड़ा समेत सरपंच सचिव सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.