स्कूलों से सामान की चोरी करने वाला गिरोह दाहोद पुलिस ने पकड़ा अधिकाश आरोपी निकले झाबुआ जिले के

0

राजेंद्र शर्मा@ दाहोद

गुजरात के दाहोद जिले एवं एमपी के झाबुआ जिले के आसपास की स्कूलों से सामान चुराने वाले गिरोह का दाहोद जिले की पुलिस ने पर्दाफास किया है दाहोद एसपी बलराम मीणा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया की दाहोद जिले की कई प्राथमिल शालाओं से सामान जैसे माध्यन्ह भोजन बनाने का सामान कम्प्यूटर एल इ डी आदि सामान चोरी होने के लगभग 16 मामले विभिन्न थाना क्षेत्रो मे दर्ज किए गए थे और इसको लेकर जिले की क्राइम ब्रांच की टीम बे जब इसकी पड़ताल शुरू की तो क्राइम ब्रांच पुलिस को आगावडा के पास से एक थ्री व्हीलर पर एलइ डी ले जाते हुए दिखाई दिए तो उन्हें पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि इन वरदातो मे झाबुआ जिले के अपराधी भी शामिल है क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकडे गए आरोपियों से पता चला कि इसमें दाहोद मे गरबाड़ा थाना क्षेत्र के गांव नीमच के मेहुल निनामा एवं विजय गाणावा आसपास की स्कूलो की रेकी करते थे और बाद मे इसकी सुचना पास ही के झाबुआ जिले के भाण्डा खेड़ा गांव के संजय रणजीत आदि को देते थे और यह सभी मिलकर स्कूलों एवं आंगनवाड़ी से सामान चुराते थे पुलिस को इन आरोपियों से चोरी का अधिकाश सामान भी बरामद हो गया है

एसपी के अनुसार इन वारदात मे लगभग 14 आरोपी शामिल थे जिसमे से चार आरोपी मेहुल निनामा जो कि गुजरात का है और बाकि अतुल डामोर शैलेश डामोर अरविन्द डामोर जोकि एमपी के झाबुआ जिले से है को गिरफ्तार कर लिटा है और बाकि दस आरोपी अभी भी फरार है जिन्हे शीघ्र पकड़ा जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.