आईबी के अलर्ट के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने शुरू किया सर्चिंग अभियान

0

राजेंद्र शर्मा, दाहोद

14 फ़रवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों के दस्ते को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे तथा 45 जवान घायल हुए थे। जिसके बाद आइबी को आने वाले दिनों में आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर आत्मघाती हमला करने की इनपुट मिले थे, वहीं आधार पर देशभर मे रेड अलर्ट जारी किया है ओर शहर की भीड़-भाड़ वाले इलाके तथा सार्वजनिक जगहों पर सरप्राइस चेकिंग भी किया जा रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए 21-22 फरवरी को समय 23 बजे से 1 बजे तक मध्य रात्री को रेलवे मुख्यालय से मिले आदेशों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में जवानों के साथ जीआरपी उप-निरीक्षक केपी वनकर व सिटी पुलिस बम निरोधक द्स्ते एवं स्टाफ़ के साथ दाहोद रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल कार्यालय, वेटिंग हाल, प्लेटफॉर्म 1 से 3 और गाड़ी संख्या 12956 अप जयपुर सुपरफास्ट, 11463 डाउन सोमनाथ जबलपुर, 12909 डाउन गरीबरथ एक्सप्रेस, 19309 शांति एक्सप्रेस, 12953 अगस्त क्रांति एक्सप्रेस पर सरप्राइज और सयुक्त चेकिंग/जांच की गई जिसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नही मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.