भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त; स्कूलों में अवकाश घोषित, कई इलाकों में जलभराव

0

दाहोद से राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
मोसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश होने के अलर्ट जारी किया गया था हालांकि पूरे दिन मौसम साफ़ रहा था किंतु रात होते-होते धीरे धीरे बरसात की बूंदा बूंदी चालू हो गए थी तत्पश्चात प्रातः शुरू हुई झमाझम बारिश ने मात्र 2 घंटों में शहर में 100 मिलीमीटर बारिश से शहर के गोविंद नगर स्टेशन रोड मंडाव रोड परेल लक्ष्मी पार्क जैसे इलाकों में जलभराव हो गया था।

शहर के निचले इलाकों में पानी के जलभराव से घरों में पानी भर गये थे तथा भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया था। आरटीओ ऑफिस में बरसाती पानी घुस जाने से जलभराव हो गया था सुबह से चालू हुई बारिश के कारण शहर की कई प्राइमरी स्कूलों में स्कुल मैनेजमेंट द्वारा आज छुट्टी कर दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.