ट्रेन से बच्चे चुराने वाली महिला पुलिस गिरफ्त में, दो बालिकाएं बरामद, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सौंपा माता-पिता को

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
दो माह पूर्व मध्यप्रदेश के रतलाम के निवासी एक परिवार अपने बच्चों के साथ रतलाम जाने के लिए दाहोद रेलवे स्टेशन पर आया था जहां पर उनकी 3 वर्षीय बालिका का कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण करके ले गया। परिवार द्वारा रेलवे पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने पर इस घटना संबंधी आज एक ट्रेन में से दो बच्चों के साथ एक संदिग्ध महिला मिलने पर पुलिस द्वारा महिला की पूछताछ की। उपरोक्त दोनों बालिका में से एक बालिका रतलाम के परिवार की होने का मालूम पडऩे पर पुलिस द्वारा बालिका के परिजनों से संपर्क कर बालिका को अपने माता पिता को सुपूर्द किया। मिली जानकारी अनुसार 20 अप्रैल 2018 को रतलाम जिले के खारगाबडा गांव के निवासी कन्हैया वरदाजी भील अपनी पत्नि तथा तीन पुत्रियों के साथ गांधीधाम से मजदूरी कर वापस अपने गांव रतलाम जाने के लिए रात्रि के समय दाहोद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी दाहोद हबीबगंज ट्रेन में बैठे थे।उसके बाद उनकी आंख लग गई थी तकरीबन सुबह 5.45 बजे के करीब जब ट्रेन रतलाम जाने के लिए रवाना हुई तभी कन्हैया भाई की आंख खुलने पर उनकी 3 वर्षीय पुत्री शिवानी नदारद थी। बाद में कन्हैया भाई ने पूरी ट्रेन में अपनी पुत्री को खोजने के बाद उसका कोई अता पता ना लगने पर 23 अपै्रल को दाहोद स्थित गुजरात रेलवे पुलिस में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुुजरात रेलवे पुलिस ने इस घटना संबंधी एफआईआर दर्ज कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर एक महिला द्वारा 3 वर्षीय बच्ची को साथ देखा गया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच वडोदरा लोकल क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई। तत्पश्चात आज सुबह 11 बजे के करीब रतलाम से दाहोद आने वाली मेमू ट्रेन में से एक महिला दो बच्ची के साथ उतरने के बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर गुजरात रेलवे पुलिस की नजर पडऩे पर पुलिस ने महिला को रोककर पूछताछ करने पर महिला द्वारा उटपटांग जवाबदेही पर गुजरात पुलिस ने उस महिला को पुलिस थाने लाकर घनिष्ठ पूछताछ करने पर उस महिला ने अपना नाम झालीबेन कलसिंह भाभोर निवासी हिमाला फलिया अनास दाहोद बताया। पुलिस द्वारा दोनों बालिका के संदर्भ में पूछताछ करने पर उसने 20 अप्रैल रोज इंदौर हबीबगंज ट्रेन में से अपने माता-पिता के पास सो रही एक बालिका को उठाने का कबूल करने पर गुजरात पुलिस चौक उठी तत्पश्चात पुलिस ने 20 अप्रैल के रोज के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर यह बालिका गुम हुई शिवानी मालूम पडऩे पर गुजरात पुलिस ने बालिका के माता-पिता को थाने बुलाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कर्मचारियों की उपस्थिति में जरूरी कागजात कर बालिका को उसके माता-पिता को सौंप दी तथा पकड़ी गई झालीबेन कलसिंह भाबोर के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.