गैस सिलेंडर हुआ लीक, भीषण अग्निकांड से लाखों की क्षति

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

गांव तहसील के विजागढ़ गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से एक कवेलू वाले मकान मे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में लेने से पूरा घर जलकर राख हो गया।  घर में रखें अनाज, आभूषण नकद रुपए समेत घर का साजो सामान अग्नि में स्वाहा हो जाने से 3 लाख रुपये का नुकसान होने का आंकलन है। मिली जानकारी अनुसार दाहोद तहसील के विजागढ़ गांव के गामतल फलीये के निवासी दिनेश भाई वालाभाई सोलंकी के नलीयेवाले मकान में रखें गैस सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई थी जिसके कारण कोई कुछ समझे उससे पहले ही आग ने प्रचंड रूप धारण करने पर आग की लपटों में जलकर पूरा घर स्वाहा हो गया। इस घटना की जानकारी दाहोद अग्निशामक दल को मिलते ही अग्निशामक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जलते हुये मकान पर पानी का मारा चलाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। इस आग की घटना में घर में रखें 15 क्विंटल गेहूं 15 हजार नगद रुपए तथा 2 किलो चांदी के आभूषण समेत घर का साजोसामान अग्नि में स्वाहा हो जाने से ₹3 लाख का नुकसान हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.