राजेंद्र शर्मा@दाहोद ब्यूरो चीफ
दाहोद वासियों की काफी लंबे समय की मांगों के चलते केंद्रीय मंत्री एवं दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाभोर के प्रयासों के चलते तथा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्रेन नंबर 15668/67 गांधीधाम -कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का दाहोद में 6 माह के अजमायशी तौर पर आज से ठहराव देने से रेलवे द्वारा दाहोद से अपने गंतव्य स्थान पर जाने की एक और ट्रेन मिलने से शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ट्रेन नंबर 15668 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे कामाख्या से चलकर शुक्रवार को दोपहर के 1:29 पर दाहोद पहुंचेगी तथा यह ट्रेन शनिवार को रात्रि के 2:40 पर गांधीधाम पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन शनिवार को दोपहर के 1:15 पर गांधीधाम से चलकर रविवार को रात्रि में 2:02 पर दाहोद पहुंचेगी। यह यह ट्रेन मंगलवार को सुबह 6:10 पर कामाख्या पहुंचेगी जिससे यात्रियों को कोटा,बयाना आगरा,टूंडला ,कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पटना, न्यू जलपाई सिलीगुड़ी होते हुए आसाम की तरफ यात्रा के लिए यह सीधी ट्रेन उपलब्ध होगी ।गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री एवा दाहोद के सांसद जसवंत सिंह भाबोर प्रयासों से 1 साल के अंतराल में इंदौर-कोच्चिवली, सूरत-मुजफ्फरनगर,वलसाड -हरिद्वार, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, ओखा-गुवाहाटी तथा गांधीधाम-कामाख्या जैसी लंबी दूरी की सुपरफास्ट ट्रेनों के दाहोद मे ठहराव कराने से यात्रियों को काफी सुविधाएं प्राप्त हुई है।
)