यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 17 जनवरी से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ, तैयारियां जोरों पर…

0

पेटलावद। प्रतिभा को निखारने के लिए फिर एक बार यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आगामी 17 जनवरी से क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस वर्ष यह नोवा आयोजन है। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा झकनावदा, रायपुरिया, झाबुआ, मेघनगर, अमझेरा, बामनिया, कल्याणपुरा, उमरकोट, झकनावद, थांदला, नवापाड़ा सहित कई जगहों की टीमें हिस्सा लेगी। कुल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में भागीदारी करेगी।
यह रखे गए है पुरस्कार
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार 71 हजार रूपए का रखा गया है। जो विधायक वालसिंह मेड़ा द्वारा दिया जा रहा है। विधायक श्री मेड़ा का युवा खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह पहल सराहनीय है। इसकी पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। वहीं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रूपए का रखा गया है। जो बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक द्वारा संयुक्त रूप से दिया जा रहा है।

यह पूरा आयोजन नवागत एसडीएम आईएएस अनिल कुमार राठौर के विशेष सहयोग से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज 5100 रुपए झाबुआ Live न्यूज द्वारा पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। वहीं बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट का इनाम 2500 रुपए पूर्व पार्षद कमलेश लाला चौधरी, 1 ओवर में 6 सिक्स मारने वाले को अयोध्या कंप्यूटर सेंटर की ओर से 6 हजार 666 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ मेन ऑफ द मैच फायनल 2500 रुपए दीपक राठौड़, बेस्ट फिल्डर टूर्नामेंट 1500 रुपए जय गोपाल ट्रेवल्स व डीटीडीसी कोरियर सर्विस, बेस्ट बैट्समैन टूर्नामेंट 2100 रुपए वार्ड 2 पार्षद श्रीमती इंद्रा मुकेश पड़ियार और बेस्ट हूटर 1000 का पुरस्कार नगर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष चंदू राठौड़ द्वारा दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में एंट्री फीस 5 हजार 1 सौ रखी गई है। समिति ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से अपील की है कि जल्द ही अपनी टीम की एंट्री करा लेवे। एंट्री की अंतिम दिनांक 10 जनवरी रखी गई है। इसके लिए समिति के मोबाइल नंबर 7415846827 पर संपर्क कर सकते है।

मैत्री मैच में भी होंगे-
हर बार की तरह इस बार भी यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों का मैत्री मैच आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस मैच की तारीख अभी घोषित नही हुई है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी उत्साहित नजर आ रहे है।
जोर-शोर से चल रही तैयारियां-
टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। क्लब के सदस्यो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबूक, वाट्सएप आदि पर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं पोस्टर और फ्लेक्स भी छपावाएं गए है जो जगह-जगह लगाए जाएंगे। प्रतियोगिता को लेकर हर टीम में उत्साह और खुशी का माहौल है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी-अपनी तैयारियां कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.