पहाड़ो पर जमीन में गाड़ रखे थे अवैध महुआ कच्ची शराब के ड्रम; लाखो की अवैध महुआ कच्ची शराब जब्त …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पेटलावद आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब भट्टी पर दबिश देकर छापेमारी की। यहां से कच्ची शराब सहित बनाने की सामग्री जब्त की है। शराब बनाने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले महुआ को नष्ट करने के लिए आबकारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि नदी किनारे स्थित पहाड़ियों पर ड्रम जमीन में गाड़ रखे थे जिनमें महुआ लहान भरा था।

जानकारी के मुताबिक झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की के निर्देशन में बीती रात को वृत्त- पेटलावद ब के ग्राम काजलिया में नदी किनारे दुर्गम इलाके में दबिश देकर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लहान जप्त किया गया। कार्यवाही में कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई एवं 2000 किलो महुआ लहान नष्ट किया। जब्त मदिरा एवं नष्ट महुआ लहान की अनुमानित कीमत 1 लाख 6 हजार रुपये है।
उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)- च के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कुल 4 प्रकरण दर्ज किये गए।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जी एस रावत के मार्गदर्शन में टीम पेटलावाद ब द्वारा झाबुआ-अ,ब, थांदला, पेटलावद-अ की संयुक्त टीम के साथ उक्त छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री अकलेश सोलंकी रमेश सिसोदिया ,विकास वर्मा , योगेश दामा, जयश्री वर्मा त्रिपाठी द्वारा की गई जिसमें मुख्य आरक्षक के.के.डामोर,प्रकाश भाबोर, कान्तु डामोर आरक्षक ईश्वर पडियार,मदन राठौर,श्रीराम मिस्त्री,कुँवरसिंह डावर का योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.