जालसाजी कर ले भागे जीप
झाबुआ live के लिए प्रदीपसिह तारखेडी की रिपोर्ट.,
_____________________
आदिवासी अंचल मे गरीब आदिवासीयो को जालसाजी कर बेवकुफ बनाना कोई बडी बात नही है.ऐसा ही एक मामला पेटलावद तहसील के पस्रिद् तिर्थ स्थल तारखेडी के समीप मोकमपुरा पंचायत का है……
कैसे चुरा ले गये जीप
मोकमपुरा मे रहने वाले कोदरिया जैमाल निनामा के यहां मंगलवार को दौ लोग फोरलेन कंपनी के अधिकारी बन कर आये.और फरियादी कोदरिया ने झाबुआ लाईव को बताया कि दौ लोग फोरलेन कंपनी के अधिकारी बन कर आये और बोले की आपकी गाडी फोर्स गामा गाडी इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर मजदुरो को लाने और छोडने के लिए चाहीए.कोदर ने भी बात फायनल कर दी है.और अगले दिन गाडी ले जाने का कहकर चले गये.अगले दिन गाडी लेकर मोकमपुरा से तारखेडी टा्यल पर ले गये और गाडी मोकमपुरा से तारखेडी लाये और वापस मोकमपुरा गाडी छोडकर चले गये.और बोला गाडी नही चाहीए.फरियादी अपने काम से कई चला गया .फरियादी जब वापस अपने घर आया तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई.जब गाडी नंबर m.p.09.v.5625उसके घर से गाडी गायब मिली.उसके बाद फरियादी ने चारो ओर गाडी डुडी और पिटोल से लेकर इंदौर तक फोरलेन कंपनी मेगाडी कि तलाश करी पर कही नही मिली.आरोपी ने उन दौ अझात फोरलेन अधिकारी पर गाडी ले जाने की शंका जाहीर की.और चौकी झकनावदा मे आवेदन दिया.