झाबुआ लाईव के लिए तारखेडी से. प्रदीप सिह तारखेडी कि रिपोट॔ .॥..गरवाखेडी मे मकान पर अतिकमण को लेकर समाज विशेष वगे के लोगो ने दशरथ लोधा के घर के अंदर घुसकर मारपीट कि जिसमे छह लोग गंभीर घायल हुए जिन्हे उपचार के बाद पेटलावद रेफर किया गया है..फरियादी भरत लोधा और दशरथ लोधा ने झाबुआ लाईव को बताया कि कैलाश जानी हमारे घर के सामने कि जमीन पर अतीकमण कर रहा था जिसकी शिकायत पंचायत तहसील एंव झकनावदा चौकी पर की थी..तो वकील ने अतिकमण वाली जगह का फोटो मंगवाया था तो हमने फोटोगाऱ्शातिलाल को लेकर गरवाखेडी पहुचे तो लेखन पिता उंकारलाल जानी आया और जान से मारने कि धमकी देने लगा.उसके बाद हम लोग दशरथ के घर मे चले गये.वहां लेखनजानी राजाराम जानी कैलाश जानीशुभम दैवेन्द जानी सरेकुअर पति कैलाश चन्द हरिश जानी नरेन्द आदि लोग दशरथ के घर मे हम बैठे थे तो आये और दशरथ के घर मे घुसकर मारपीट करने लगे.जिसमे लेखन ने तलवार से हमला किया और कैलाशचन्द ने फालिये से जिसमे सिर और पैर मे गंभीर चौटे आई.चौकी पभारी झिरमल सापल्या ने बताया कि सभी आरोपियो के खिलाफ ३२३ २९४५०६ ४५२ ३४१ १४७ का पकरण दजे किया गया….घायलो कि सुची….१दशरथ लोधा शांतिलाल लोधा.मीरा पति दशरथ ममता पति शांतिलाल और राजेश को गंभीर चोट आई ॥
Trending
- झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नटवर डोडियार विजयी
- स्कूटर खरीदने गए युवक के नाम पर 47,700 का फर्जी लोन निकला; युवक ने दो लाेगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
- एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, अव्यवस्था और जाम से आजाद हुआ बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ‘साफ, सुंदर और सुरक्षित’ सुविधा
- जनजाति गौरव दिवस पर मातृशक्ति सम्मेलन में बोले वक्ता- महिलाओं ने ही अपने पूर्वजों की रीति रिवाज को जीवित रखा
- युवक ने परिजनों से मांगे रुपये… नही दिए तो काट ली हाथ की नस
- मंत्री भूरिया के प्रयासों से जिले में 53.27 करोड़ की लागत के छात्रावासों के निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
- चोरों के हौसले बुलंद, कुएं में से फिर निकाल ले गए वाटर सप्लाई की मोटर
- उमरा के लिए रवाना हुए जायरीन, सुखद यात्रा की दी मुबारकबाद
- मावठे के साथ वर्षा ऋतु की बिदाई के संकेत, क्षेत्र में घना कोहरा छाया
- आम्बुआ के बिजासन माता मंदिर पर उत्साह से मनाया अन्नकूट महोत्सव
Prev Post
Next Post