झाबुआ लाईव के लिए तारखेडी से. प्रदीप सिह तारखेडी कि रिपोट॔ .॥..गरवाखेडी मे मकान पर अतिकमण को लेकर समाज विशेष वगे के लोगो ने दशरथ लोधा के घर के अंदर घुसकर मारपीट कि जिसमे छह लोग गंभीर घायल हुए जिन्हे उपचार के बाद पेटलावद रेफर किया गया है..फरियादी भरत लोधा और दशरथ लोधा ने झाबुआ लाईव को बताया कि कैलाश जानी हमारे घर के सामने कि जमीन पर अतीकमण कर रहा था जिसकी शिकायत पंचायत तहसील एंव झकनावदा चौकी पर की थी..तो वकील ने अतिकमण वाली जगह का फोटो मंगवाया था तो हमने फोटोगाऱ्शातिलाल को लेकर गरवाखेडी पहुचे तो लेखन पिता उंकारलाल जानी आया और जान से मारने कि धमकी देने लगा.उसके बाद हम लोग दशरथ के घर मे चले गये.वहां लेखनजानी राजाराम जानी कैलाश जानीशुभम दैवेन्द जानी सरेकुअर पति कैलाश चन्द हरिश जानी नरेन्द आदि लोग दशरथ के घर मे हम बैठे थे तो आये और दशरथ के घर मे घुसकर मारपीट करने लगे.जिसमे लेखन ने तलवार से हमला किया और कैलाशचन्द ने फालिये से जिसमे सिर और पैर मे गंभीर चौटे आई.चौकी पभारी झिरमल सापल्या ने बताया कि सभी आरोपियो के खिलाफ ३२३ २९४५०६ ४५२ ३४१ १४७ का पकरण दजे किया गया….घायलो कि सुची….१दशरथ लोधा शांतिलाल लोधा.मीरा पति दशरथ ममता पति शांतिलाल और राजेश को गंभीर चोट आई ॥
Trending
- नवोदय विद्यालय से बाउंड्रीवॉल कूद कर भागे विद्यार्थी इस जगह से मिले
- ‘बंगाली डॉक्टरों’ पर बैन, मरीज की मौत के बाद कलेक्टर का बड़ा एक्शन
- पुलिस अधीक्षक ने बताए नशे के दुष्परिणाम, कहा-नशा ही नाश का कारण है, विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए चित्रों का सराहा
- विधायक सेना पटेल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को सौंपा पत्र, विपक्ष ने विधानसभा से किया वाकआउट
- डॉ. जॉन स्टेनली झाला का आकस्मिक निधन, जिला अस्पताल में शोक की लहर
- तल घर में मिली महिला की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी
- पुलिस ने वाहन से जब्त की लाखों रुपए की चांदी, कैश भी पकड़ा
- शर्मशार हुई माँ की ममता, यहां सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात शिशु का शव
- पदोन्नति नियम लागू करने पर मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा
- रामदेवरा के लिए पैदल रवाना हुआ 25 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
Prev Post
Next Post