स्वामी विवेकानंद की जयंती पर तीन दिवसीय खेल मेले का शुभारंभ

- Advertisement -

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः स्थानीय युवा मित्र मंडल द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जन्म जयंती पर पंचम तीन दिवसीय खेल मेले का शुभारंभ दशहरा मैदान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मोर्य के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। खेल मेले के पूर्व नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम सेमलपाड़ा सें मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई जिसका शुभारंभ अतिथियो नें हरी झंडी दिखाकर किया।

शुभारंभ अवसर पर मोर्य ने खेल मेले में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति का शंखनाद कर शिकागो में भारत का डंका बजाने वाले स्वामी विवेकानंद से युवा प्रेरणा लेकर कार्य करें व अपनी प्रतिभा व मंजिल तय करें।

मोर्य ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने खेल बजट मात्र 5 करोड़ था जिसें भाजपा सरकार ने 100 करोड़ कर दिया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे ने भी संबोधित किया। मंच पर विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, संजय कहार, सोनू विश्वकर्मा व मेघनगर नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति बामनिया अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अतिथियो ने मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता दीपक मुन्ना मेड़ा देवीगढ़, द्वितीय अखिलेश गज्जा गुंडिया खेडी, तृतीय एलियास कालू खडिया को सम्मानित किया। शुरूआत में कबड्डी व टेबल टेनिस प्रतियोगिता व 11 जनवरी को खो-खो, तीरंदाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्री में ढोल प्रतियोगिता होगी। कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी कों सूर्य नमस्कार आयोजित कर शिक्षा योग खेल में मेधावी छात्रों का सम्मान व पारितोषिक के साथ होगा।