सडक मे ” अनियमितता” का पेंचवक॔ जारी

1

अलीराजपुर लाइव के लिऐ बरझर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट ॥ छोटीपोल से बरझर करीब 8 किलो मीटर सङक मागॅ का पेंचवकॆ किया जा रहा है जो नियम के विरूध होकर जिम्मेदार अधिकारी- कमॅचारीयो द्वारा किया जा रहा है ।

बरसात के मोसम मे खराब हुई सङक के पैंचवक॔ काय॔ करने को लेकर अब विभागीय अधिकारीयो कि नीन्द खुली है । वह भी नियम के विरूदृ काय॔  को अंजाम दिया जा रहा हे। आज ङामरीकरण कै पैंचवक॔ करने के लिये ङामरमाल तेयार ना लाते हुये ङामर के ङमॅ से बीना सङक की सफाई के ङामर का पेचिग किया जा रहा है । साथ ही ना ही रोलर से  दबाई की जा रही है । जबकी पीङब्लुङी के सब इन्जिनीयर जैन का मानना हे की रोलर नही मिलने के कारण दिक्कत आ रही है । जगह जगह पैचिग वकॅ छोङा जा रहा हे ।जवाबदार कमॅचारी कै मोकै पर नही होने सै पैचॅ वकॅ कै गङङै की सफाई करे बगेर मजदुरो द्वाराIMG-20150424-WA0376 ङामर ङाला जा रहा है । जो कुछ समय मै उखङने की पुरी सम्भावना है । एक ओर जहा बरसात के आठ माह गुजरने के बाद अब विभागीय अधिकारीयो की नीन्द खुली है वह भी लाहपरवाह कायॅ को अनजाम दिया जा रहा है ।

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    अच्छी रिपोर्ट हे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.