राणापुर रोड पर अनाज व्यापारी को मोटरसाइकिल सवारों ने लूटा

0

संजय गांधी, बोरी

बाजार करने आ रहे व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। वारदात बुधवार सुबह बोरी से करीब दो किमी दूर रतनपुरा में हुई। जानकारी के अनुसार अनाज व्यापारी जगदीश पिता हीरालाल राठौड़ निवासी राणापुर बाजार करने के लिए बोलेरो पिकअप से बोरी आ रहे थे। तभी राणापुर रोड पर रतनपुरा में एक स्पीड ब्रेकर पर वाहन की गति धीमी हुई तो तीन मोटरसाइकिल पर आए आठ से नौ बदमाशों ने उन्हें रोककर लूट लिया। उन्हें पत्थर भी मारे और जिस रास्ते से आए थे उसी पर वापस भाग गए। व्यापारी के पास से बदमाशों ने 5 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.