उद्यम, साहस, शील, धैर्य, शक्ति और पराक्रम यह 6 वस्तु जिसके पास है वह सच्चा युवान है : आचार्य रामानुज
पारा। श्री सार्वजनिक गणेश मंडल एवं श्री रामायण मंडल द्वारा गणेश उत्सव में आयोजित एक दिवसीय प्रवचन में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणेश भगवान की संतो के आतिथ्य में पूजन अर्चन के साथ आरती की गई साथ ही मंडल के वरिष्ठ संजय शर्मा,लाखनसिंह राजपूत,ओंकार सिंह परमार,दिनेश चौहान,नरेंद्र सिंह सोलंकी,रविंद्र कदम युवा सदस्य चेतन सिंह राजपूत,राजकुमार सरतलिया,यशवंत कटारा,नानू प्रजापत,अर्जुन प्रजापत, लक्की वैरागी, गौरव कहार द्वारा पुष्प माला साल श्रीफल भेंट कर संतो का स्वागत सम्मान किया गया। मंडल के अमृत राठौड़ द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया आभार शुभम सोनी ने माना इस आयोजन में पारा,रानापुर व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री रामानुज जी महाराज राजकोट द्वारा युवाओं में ऊर्जा के संचार स्वरूप प्रवचन किए गए। युवानी ओर अध्यात्म विषय पर नगर में आयोजित प्रवचन में आचार्य रामानुज जी ने कहा कि उद्यम,साहस,शील,धैर्य,शक्ति और पराक्रम यह 6 वस्तु जिसके पास है वह सच्चा युवान है । कभी अपने आप से सवाल करे कि सोशियल मीडिया में कितने सोशियल ओर कितने एन्टी सोशियल है ? लगभग 11 वर्ष पूर्व आचार्य रामानुज जी रामानंदाचार्य जयंती के अवसर पर पंचदिवसीय सत्संग सत्र हेतु आये थे पुनः आज युवानो के आग्रह पर व्यवस्त समय मेसे एक दिन का अल्प समय हेतु पधारे ।
