थांदला। आज (21 नवम्बर) सायं 07 बजे से जी टीवी पर प्रतिदिन प्रसारित होने वाले धारावाहिक ” एक कुड़ी पंजाब दी” में अंचल के चंदन अरोरा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। धारावाहिक के निर्माता डोम एंटरटेनमेंट निर्देशक अमनदीप सिंह है। कहानी पंजाब की एक लड़की पर आधारित है ,जिसमें चंदन एक अहम किरदार की भूमिका निभा रहे है जिसका नाम कुलदीप अटवाल है।
