ट्रैफिक पुलिस ने एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया, विद्यार्थियों को शपथ दिलाई

0

थांदला। फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला मैं थाना ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें थांदला थाना के ट्रैफिक उपनिरीक्षक कमल मिदल सर, आरक्षक राहुल जमरा सर, आरक्षक पुखराज गुर्जर सर, उपस्थित हुए। 

इस अवसर पर उप निरीक्षक कमल मिदल सर ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए यातायात एवं ट्रैफिक पुलिस के नियमों के बारे में समझाया तथा वाहन चलाते समय हेलमेट की तथा सीटबेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया नशा करके गाड़ी चलाने पर होने वाली घटनाओं तथा उनसे होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया‌।नशा करके गाड़ी न चलाने की समझाइश दी गई।क्योंकि नशा ही नाश का कारण बनता है एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध बताया। साइबर क्राइम से संबंधित सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी से बचने के उपायों को समझाया एवं सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती नहीं करने की सलाह दी गई साथ ही सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर ट्रैफिक पुलिस नियम का पालन करना एवं नशे से दूर रहने का आग्रह किया।इस अवसर पर शाला के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया प्राचार्य सिस्टर जीनो, शाला के मीडिया प्रभारी निलेश पारगी सर, विद्यालय के सचिव अमित मावी सर, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। शाला की ओर से सौरव डोडियार सर ने सभी पुलिस वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.