युवा मुमुक्षु अविश कर्णावट व श्रुति मूणत का 12 दिसंबर को थांदला श्रीसंघ करेगा बहुमान

दोनों मुमुक्षुओं की जयकार यात्रा भी निकलेगी, 11 दिसंबर को मनाएंगे पक्खी पर्व

0

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती अणुवत्सश्री संयतमुनिजी, रविमुनिजी, आदित्यमुनिजी, अचलमुनिजी ठाणा 4 दौलत भवन पर एवं साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 पौषध भवन पर विराजित है। संत मंडल व साध्वी मंडल के सानिध्य में श्रावक श्राविकाएं उत्साहपूर्वक आराधना कर रहे हैं। श्री संघ के अध्यक्ष भरत भंसाली व सचिव प्रदीप गादिया ने बताया कि संत मंडल व साध्वी मंडल के सानिध्य में यहां श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा धार जिले के ग्राम कोद के युवा मुमुक्षु अविश कर्णावट और रतलाम शहर की युवा मुमुक्षु श्रुति मूणत का बहुमान समारोह 12 दिसंबर मंगलवार को आयोजित होगा।

श्रुति मूणत
अविश कर्णावट

8 संयमी आत्माओं का मिलेगा सानिध्य

समारोह में 8 साधु साध्वीजी का सानिध्य प्राप्त होगा। बहुमान समारोह की जानकारी देते हुए नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 8 बजे स्थानीय महावीर भवन से दोनों मुमुक्षु की जयकार यात्रा निकलेगी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं व बच्चें शामिल होंगे। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई स्थानीय पौषध भवन पर पहुंचकर बहुमान समारोह में परिवर्तित होगी। यहां संत मंडल व साध्वी मंडल के व्याख्यान होंगे। वहीं दोनों मुमुक्षु आत्माएं भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा दोनों मुमुक्षु आत्माओं का बहुमान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया जाएगा। इस मौके पर कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं भी मुमुक्षु आत्माओं का अभिनंदन करेगी। नगर में निकाली जाने वाली जयकार यात्रा एवं आयोजित होने वाले बहुमान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का श्रीसंघ ने आह्वान किया।

11 दिसंबर को मनाएंगे पक्खी पर्व

स्मरण रहे है आचार्य भगवंत वैसे तो प्रायः नियमित विभिन्न आराधना का उपदेश देते ही थे। लेकिन पक्खी पर्व पर तप करने के लिए विशेष प्रेरणा देते थे। नवयुवक मंडल के सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि मुनिमंडल व साध्वी मंडल के सानिध्य में 11 दिसंबर सोमवार को पक्खी पर्व जप, तप, त्याग, तपस्या व विविध आराधनाओं के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आराधक सामूहिक उपवास तप की आराधना करेंगे। वहीं आयंबिल, नीवी, एकासन, बियासन आदि विविध आराधनाएं भी होगी। शाम को 5 : 40 बजे से पक्खी प्रतिक्रमण प्रारंभ होगा। श्रावक वर्ग का प्रतिक्रमण दौलत भवन पर व श्राविका वर्ग का प्रतिक्रमण पौषध भवन पर होगा।

तप आराधकों के सामूहिक पारणे 12 दिसंबर को होंगे

तप आराधना करने वाले समस्त तप आराधकों के सामूहिक पारणे 12 दिसंबर मंगलवार को स्थानीय महावीर भवन पर होंगे। सामूहिक पारणे करवाने का लाभ दिलीपकुमार कनकमल शाहजी परिवार लेंगे। श्रीसंघ ने पक्खी पर्व पर अधिक से अधिक आराधना करने का अनुरोध श्रावक-श्राविकाओं से किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.