छात्रों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन, विज्ञान के कठिन चलित मॉडल बनाकर विज्ञान का महत्व समझाया

0

थांदला। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय के सभागार में एक  विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत भाबर थी कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुई तत्पश्चात महान वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या भावना शेल्के द्वारा मुख्य अतिथि सोनल भाबर और सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया तत्पश्चात विज्ञान विषय के महत्व के बारे में विद्यालय के छात्र मास्टर दक्ष सबलिया, तेजस कमल तथा छात्रा अवनी पांचाल द्वारा द द्वारा विज्ञान दिवस के मनाए जाने विषय पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान विद्यालय के रसायन विज्ञान शिक्षक व प्रदर्शनी को कोऑर्डिनेटर संतोष चौरसिया ने इस प्रदर्शनी के आयोजन एवं संबंधित विभिन्न मॉडलों के ऊपर प्रकाश डाला और बताया कि यह प्रदर्शनी में बने मॉडल मुख्य रूप से छोटे-छोटे दैनिक उपयोग से बनी सामग्री व विज्ञान विषय के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित है इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान विषय को रोचक और मजेदार बनाना है इस प्रदर्शनी में कुल छात्र छात्राओं द्वारा 48 माडल बनाए गए थे जिसमें से 21मॉडल कक्षा छठी द्वारा ,11 मॉडल कक्षा सातवीं द्वारा, 9 मॉडल द्वारा एवं 7 मॉडल कक्षा 9वी द्वारा बनाया गया था यह सभी मॉडल विज्ञान के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित थे। चौरसिया ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य आयोजन बच्चों के अंदर से विज्ञान विषय के डर को कम कर उनके ज्ञान के स्तर को बढ़ाना है ताकि विद्यालय ताकि विद्यार्थी इसे रोचक विषय के रूप में ले सके। 

पूरे कार्यक्रम की शोभा में चार चांद तब लग गया जब थांदला के प्रमुख समाजसेवी अनिल भंसाली अध्यक्ष किराना व्यापारी संघ, मयूर तलेरा अध्यक्ष शर्राफा संघ,दिनेश कलाल समाजसेवी और मालिक महाराजा सिनेमा थांदला, जगदीश प्रजापति पार्षद थांदला नगर परिषद, जितेंद्र राठौड़  ,सचिन सोलंकी समाजसेवी, तथा वरिष्ठ पत्रकार पवन नाहर और बरखा नाहर और अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय विद्यालय सभागार में उपस्थित होकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया।

विज्ञान प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र बच्चो द्वारा विज्ञान के विभिन्न  विषयों पर बनी रंगोली तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित विभिन्न मॉडल रहे। विद्यालय की प्राचार्या भावना शेल्के ने बच्चों को बताया कि वे ज्यादा से ज्यादा अनुभव करके सीखने का प्रयास करें ताकि उनको यह ज्ञान जीवन पर्यंत काम आ सके इस दौरान उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि वे अपने आसपास घटित हो रहे दिन पर दिन के उदाहरणों को ध्यान से देखें वह उसमें विज्ञान के कौन-कौन से सिद्धांत प्रयोग हो रहे हैं उसे खोजने का प्रयास करें। विद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए शानदार मॉडलों का अवलोकन किया गया तथा इससे संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछा गया कार्यक्रम में सिद्धि नायक,प्रेरणा पंडा,रुद्र पाटीदार और आश्लेषा मेड़ा आदि के द्वारा बनाए गए मॉडलों ने सबका मन मोह लिया ।

मुख्य अतिथि सोनल भाबर अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ ने प्रदर्शनी को देखर बहुत खुश हुई और अपने क्षेत्र के बच्चो को इसी प्रकार और श्रेष्ठ कार्य करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने इस श्रेष्ठ कार्यक्रम के आयोजन के लिए रसायन विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया की तारीफ की और निर्देश दिया कि इस तरह के आयोजन हमेशा करते रहे ताकि बच्चो का उन्नयन होवे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुजीब अंसारी, अभिषेक जायसवाल, रमेश डावर, देशराज मीणा, गोपाल पाटीदार शिव शंकर गौड़ आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.