इद उल अज्हा का पर्व मुस्लिम धर्मावालियों ने हर्षोल्ल्लास से मनाया

0

रितेश गुप्ता @ थांदला

इद उल अज्हा का पर्व मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मनाया। थांदला मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज के लिए इदगाह में तैयारियां की थी, लेकिन सुबह 8 बजे बूंदाबादी के बाद इद की नमाज गौसिया जामा मस्जिद में मौलाना इस्माइल बरकाती साहब ने 8.30 बजे पढ़ाई। ईद उल अज्हा के पवित्र अवसर पर बरकाती साहब ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से कहा कि इंसान इस दुनिया में हमेशा नहीं रखेगा इसलिए दुनिया में मोहसिन ऐ इंसानियत के बताए रास्ते पर चले तथा नेक व भलाई के काम कर अपना जीवन बिताए। इसके बाद देश में अमन-जैन व अच्छी बारिश के लिए दुआएं की गई। नमाज के बाद धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।

इस अवसर पर सदर हशमतउल्लाह खान, हाजी शाहिद खान, हाजी ग्यासुद्दीन कुरैशी, हज वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष हाजी अब्दुल समद खान, अफजल खान, पत्रकार कादर शेख, जावेद खान व कमेटी ने सभी को ईद की बधाई दी तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.