वर्षा की खेंच…. अच्छी वर्षा के लिए यहां कृषक और ग्रामीण कर रहे हैं ये जतन

0

थांदला, रितेश गुप्ता

थांदला क्षेत्र में अब तक अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है जिस कारण कृषक एवं आमजन बारिश की खींच को लेकर चिंतित है । बारिश की खींच से परेशान कृषक एवं ग्रामीण जन अपने-अपने तरीकों से इंद्र देवता को प्रसन्न करने हेतु जतन कर रहे हैं।

इसी बीच थांदला के ग्राम सूतरेटी में ग्राम वासियों एवं किसानों द्वारा अच्छी वर्षा की मनोकामना लेकर मंदिर में अखंड जाप किया जा रहा है एवम शिवलिंग को जलमग्न कर भगवान भोलेनाथ से अच्छी एवं शीघ्र बारिश हेतु प्रार्थना की जा रही है। जनमानस की ऐसी धारणा है कि इस तरह करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं व क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है। गुरुवार दोपहर को अखंड जाप की पूर्णाहुति हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.