प्रशिक्षण में पेसा एक्ट के नियम बताए, एक्ट की जानकारी भी दी

0

थांदला। सर्वोदय विकास संस्था समिति गोपालपुरा द्वारा आज  08/09/23  ग्राम पंचायत शिवगढ़ सेक्टर  चेनपुरा पेसा एक्ट (अनुसूचित क्षेत्र विस्तार अधिनियम 2022) का सेक्टर अनुसार प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक डॉ,रीना मिश्रा के द्वारा लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अ. आ. जा कलसिह भाबर द्वारा ग्राम में पेसा एक्ट को लागू करने के नियम बताएं। और ग्राम सभा का अध्यक्ष ही गांव की संसद सभा का अध्यक्ष होता है और, सरपंच प्रधानमंत्री होता है इस तरह बताया गया।

सर्वोदय विकास संस्था समिति गोपालपुरा अध्यक्ष विरसिह थन्दार ने बताया दूसरा सत्र ,- पेसा नियम को धरातल पर कैसे इसका प्रचार प्रसार हो इस हेतु गांव के हर नागरिक को पेसा एक्ट सरल भाषा में बताया जाए। पेसा ब्लॉक समन्वयक दिनेश पारगी के द्वारा पेसा नियम के अंतर्गत जल, जंगल ,जमीन, संसाधनों पर नियंत्रण, एवं भारतीय आदिवासी समुदाय को एकता बनाए रखने के लिए हमारी भारतीय रूढ़िवादी परंपरा, को पुन स्थापित करने के लिए पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा का स्वरूप गांव का नक्शा बनाकर एक सरल भाषा में ग्रामवासी को अपने ग्राम सभा को कैसे सशक्त बनाया जाए। अपने परंपरा रीति रिवाज को जीवित रखने के लिए साथ ही साथ ग्राम सभा अध्यक्ष समिति, एवं सदस्य और शांति एवं विवाद निवारण समिति, वन समिति, तदर्थ समिति, को अपने-अपने कार्य कैसे किया जाए इस पर विशेष एवं विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण में चेनपुरा सेक्टर में आने वाली पंचायत के पैसा मोबिलाइज,जन अभियान परिषद ,की टीम जन सेवा मित्र, एवं सभी ग्राम वासी की सहभागिता रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.