थांदला. संस्कार पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 का अंतिम दिन पूर्ण रूप से विभिन्न गतिविधियों से भरा रहा। वर्षभर बच्चों की पढ़ाई और उनके परीक्षा परिणाम के बाद सत्र के अंत में विद्यार्थियों को अनोखे तरीके से पिछली कक्षा से विदाई देकर नई कक्षा में प्रवेश करवाया गया।इस दिन कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ में खेलकूद करवाया गया। इस दौरान शाला के समस्त विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ समस्त गतिविधियों में अति उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों की बधाई देते हुए मंगलमय एवं खुशनुमा समर वेकेशन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
