थांदला। जहां पूरे देश में शक्ति रूपा मां दुर्गा के आराधना के पर्व नवरात्र की धूम चल रही है वहीं नवरात्रि के सातवें दिन संस्कार पब्लिक स्कूल में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों से लेकर सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों तक सभी बच्चों ने अपूर्व उत्साह के साथ अपने रंग-बिरंगी पारंपरिक परिधानों लहंगा-चुनरी और कुर्ता-पजामा पहनकर गरबा नृत्य में शिरकत की।
