वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान कर पेंशनर एकता पर दिया जोर

0

थांदला। पेंशनर्स एसोसिएशन थांदला ने अपना पेंशनर्स दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया। आयोजन में झाबुआ , राणापुर, मेघनगर, पेटलावद के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सहभागिता की । 

थांदला पेंशनर्स संघ अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौर एवं सचिव जवसिंह परमार ने संयुक्त रूप बताया मुख्य अतिथि संगठन के संभागीय मंत्री ठा. रतनसिंह राठौर और अध्यक्षता पं. अरविंद व्यास , जिला अध्यक्ष झाबुआ द्वारा की गई। विशिष्ठ अतिथियों में राणापुर अध्यक्ष एम. एल. दुर्गेश्वर, झाबुआ के रूपसिंह खपेड, मेघनगर से के. एल.सोरवला और पेटलावद शाखा के अध्यक्ष एन.एल. रावल सहित स्थानीय बैंक  एस. बी. आई. के शाखा प्रबंधक रामजी राय एवं दिलीप धाकड़ तथा वरिष्ठतम विद्याधर शर्मा थे।

कार्यक्रम के दौरान अथिथिगणों द्वारा 75 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनर्स रायसिंह वसावा, हीरालाल, इशहाक मोहम्मद खां, विशिष्ठ सम्मान हीरालाल जाट, छगनलाल चौहान एवं नगर के 92 वर्षिय वयोवृद्ध स्वस्थ पेंशनर्स श्री रंग आचार्य सहित वर्ष 2022 में सेवा निवृत्त नवीन पेंशनर्स महेश गढ़वाल , सुरेश चंद्र शुक्ला , दीपक जानी , पी. एन.पांचाल , इसी प्रकार विशिष्ट सहयोगार्थ डॉ. के. बी.चतुर्वेदी , डी. के. उपाध्याय, अमृतलाल चौहान , के. के. आचार्य , गणपति बैरागी आदि का पुष्पहार से सम्मान किया गया । वरिष्ठ पेंशनर्स को पुष्पहार , शाल , श्रीफल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया । अतिथिगणों को पुष्पहार एवं प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) सम्मान प्रदान किया गया ।

अतिथिगणों ने पेंशनर्स – समस्याओं के समाधान में पेंशनर्स हक में अपनी जायज लंबित मांगों की शासन से एकजुट होकर आपूर्ति पर्यंत संघर्ष करते रहने में , पेंशनर्स एकता पर , प्रभावी प्रदर्शन , तथा गरिमामय आयोजनों पर प्रांतीय स्तर से प्रशंसा एवं सराहनीय भूमिका पर जिला व तहसील शाखाओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करने से अवगत करवाया । अपने अधिकारों के प्रति एकजुट हो कर संगठन में सक्रिय योगदान की अपील की।  महाप्रसासी के आनंद सहित आभार डी. के.उपाध्याय ने व्यक्त किया , डॉ. श्रीमती के.बी. चतुर्वेदी ने आवश्यक स्वास्थ्य सतर्कता हेतु संबोधित किया। संचालन जिला प्रतिनिधि जयेंद्र बैरागी ने किया । सफल आयोजन में लगभग 125 पेंशनर्स ने सहभागिता प्रदान की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.