दिव्यांग और असहाय बच्चो की सेवा कर स्कूली बच्चों ने सीखा मानवता का भाव 

0

थांदला। विद्यार्थियों में किताबी ज्ञान के साथ साथ सांसारिक जीवन की कठिनता एवम आम जनों के दुख एवम तकलीफों को समझना , वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में मानवता एवम अन्य व्यक्ती की पीड़ा महसूस करने एवम उनके प्रति दया भाव भी होना आवश्यक है।

इसी उद्देश्य के साथ नगर की अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय स्थित मदर टेरेसा केयर सेंटर पर 1 दिवसीय शिविर हेतु पहुंच कर दिव्यांग एवम असहाय जनों के साथ दिन बिताया । स्कूल के बच्चो ने उनके जीवन की कठिनता को नजदीक से जाना व उनके लिए लाय गए उपहार व मिठाई भेंट की । स्कूल मैनेजमेंट के प्रदीप गादिया व हर्ष गादिया ने बताया कि , स्कूल के बच्चो को झाबुआ स्थिति मदर टेरेसा केयर सेंटर पर ले जाया गया जहां बच्चो ने दिव्यांग एवम परिवार से बिछड़े हुए व असहाय जनों से मिले । जहा बच्चो ने फल, मिठाई व जीवन प्रोत्साहन भेंट दी , साथ ही बच्चो ने सेन्टर उन्हे भोजन भी करवाया । सेवा के इस पुनीत कार्य को कर विधार्थियो ने भी मानव सेवा और जीव दया भाव को समझा। उन्होंने बताया कि मदर टेरेसा केयर सेंटर द्वारा दी जा रही सेवाओं भी अतुल्य है । अवसर पर प्राचार्य प्रमोद नायर, शिक्षक विवेक पटेल, श्रीकांत मदालु, मिनी एजीसन, संजय सर, प्रमिला मदानो मयंक पावेचा एवम अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.