रितेश गुप्ता, थांदला
शुक्रवार शाम 7:00 बजे से लगातार बारिश का दौरा आंचल में जारी है बारिश की वजह से नगर के कई हिस्सों में जल भराव की स्थिति बनी है तो कई रोड जलमग्न हो गए हैं आंचल में तालाबों के फूटने की सूचना आ रही है तो वही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किए गए हैं आसपास के सभी कल रपट एवं जल भराव वाली स्थिति जैसी जगहों पर पुलिस बल तैनाती की गई है बैरिकेट्स लगाए गए हैं।

रिकॉर्ड तोड़ बारिश
अंचल में बीते 24 घंटे में अब तक 393 मिली मीटर अर्थात 16 इंच के तकरीबन बारिश हो चुकी है जबकि बीते 48 घंटे में 486 मिली मीटर बारिश हो चुकी है जो कि तकरीबन 20 इंच है । इस वर्ष अब तक कल 978 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि गत वर्ष इस समय तक 780 मिलीमीटर बारिश हुई थी ।

लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते नगर के ऋतुराज कॉलोनी,राजपुरा एवं एमजी रोड में जल भराव की स्थिति बनी। घरों में घुसे पानी को मोटर लगाकर या बाल्टी एवं अन्य साधनों से बाहर निकाला गया।
अत्यधिक जल भरा आने वाली जगह जैसे बस स्टैंड ऋतुराज कॉलोनी में नगर परिषद हमले द्वारा जेसीबी एवं प्रेशर मोटर के द्वारा पानी निकल गया। नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा एवं नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी गौरांकसिंह राठौड़ एवं अन्य कर्मचारी द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किए गए।
अलर्ट
प्रशासन द्वारा लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं की अपने घरों में है सुरक्षित रहें जहां तक हो सके यात्रा न करें नदी तालाब आदि के पास जाने से बचें।
