थांदला से रितेश गुप्ता
स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक आयोजन के साथ कई विशेष आयोजनों के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में पारंपरिक ध्वजारोहण के साथ आयोजित किए गए । आयोजन के दौरान मार्मिक दृश्य भी देखे गए तो वहीं स्कूली बच्चों का विशेष प्रयास भी देखा गया । नगर में निकली स्कूली बच्चों की रैलियों में गूंजे देश भक्ति के नारे , तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम ना होने से बच्चो को निराश भी हाथ लगी।
ध्वजारोहण
नगर के तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया तो वही जनपद पंचायत में भी तरुण जैन द्वारा ही ध्वजारोहण किया गया। नगर के प्रमुख चौराहा आजाद चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के प्रमुख कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पर जनपद अध्यक्ष पोनी जालम डामर द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं संदेश वचन अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा किया गया। कृषि उपज मंडी पर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही नगर की शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थान द्वारा ध्वजारोहण किया गया।


