6 और 7 मार्च दोनो दिन होगी होलिका दहन होगा, 7 मार्च को भगोरिया उत्सव मनाया जाएगा
संत, महात्मा की नगरी में नगर समस्त त्योहार उल्लास एवम सादगी से मनावे : तरुण जैन
थांदला। आने वाले त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र राठी थाना प्रभारी कैलाश चौहान तहसीलदार अनिल बघेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के जनप्रतिनिधि गण मीडिया कर्मी सहित व्यापारी प्रमुख एवं आमजन मौजूद थे।
