थांदला। 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सांसद कोविड-19 से जूझते हुए अपनी सारी राशि कोविड-19 में दान लिए देने वाले क्षेत्र के रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने आठ दिवस में अपना वादा पूरा किया। थांदला नगर एक प्राचीन नगरी है और उसका धार्मिक अपना महत्व है नगर में दीपमालिका चौराहे पर बन रहे नवीन श्री सिद्धिविनायक शिव कालिका माता मंदिर एवं राहगीरों के प्याऊ की व्यवस्था के लिए सांसद गुमान सिंह डामोर ने दिखाई अपनी संवेदनशीलता और आठ दिवस में बोरिंग करके जनता को यह व्यक्त किया कि जल्द ही सभी कार्य हमारी सरकार पूरे करेगी।
