सांसद ने आठ दिन में पूरा किया वादा, प्याऊ की व्यवस्था के लिए कराया बोरिंग

0

थांदला। 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सांसद कोविड-19 से जूझते हुए अपनी सारी राशि कोविड-19 में दान  लिए देने वाले क्षेत्र के रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर ने आठ दिवस में अपना वादा पूरा किया। थांदला नगर एक प्राचीन नगरी है और उसका धार्मिक अपना महत्व है नगर में दीपमालिका चौराहे पर बन रहे नवीन श्री सिद्धिविनायक शिव कालिका माता मंदिर एवं राहगीरों के प्याऊ की व्यवस्था के लिए सांसद गुमान सिंह डामोर ने दिखाई अपनी संवेदनशीलता और आठ दिवस में बोरिंग करके जनता को यह व्यक्त किया कि जल्द ही सभी कार्य हमारी सरकार पूरे करेगी

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल महामंत्री सुनिल पणदा के विशेष आग्रह पर  मंडल  उपाध्यक्ष राकेश सोनी द्वारा विगत दिनों निज निवास जा करके समस्या को बताया गया और जिसमें नगर पालिका मंडल अध्यक्ष गोलू उपाधयाय उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार जितेंद्र राठौड़ कन्नू मोरिया जगदीश प्रजापति धापू वसुनिया ,माया सचिन सोलंकी जी राजू धानक जी सभी भाजपा प्रतिनिधियों  द्वारा समस्या पर ध्यान केंद्रित किया गया इसके चलते सांसद गुमान सिंह डामोर ने नलकूप की व्यवस्था आठ दिवस में ही करवा दी गई गौरतलब है जब नगर परिषद के पुल का उद्घाटन था तब सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक वादा किया था जो थांदला नगर को चार टैंकर वितरण करने का वादा किया था वह भी जल्द पूरा होगा कलेक्टर द्वारा जो सूची जारी हुई है उसमें नगर परिषद थांदला के चार टैंकर की स्वीकृति दी गई है इसके साथ में जल्द ही मां पद्मावती कारीडोर बनाने का सपना भी क्षेत्र के सांसद द्वारा वादा किया गया था इस और भी उनका सतत कार्य जारी है नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने विशेष रूप से सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूं तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब से गरीब तबके तक को लेकर के चलने का कार्य कर रही है लेकिन सांसद गुमान सिंह डामोर जैसे व्यक्तित्व संवेदनशील व्यक्ति ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और उसको तत्काल हल किया और थांदला की जीवनधारा,पुण्यसलिला मां पद्मावती सौंदर्यकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से शीघ्र भेंट कर स्वीकृति लेने का आश्वासन दिया।उसके लिए में उनका आभार व्यक्त करती हूं और भविष्य में यही चाहती हूं कि और भी जो समस्याएं हमारे क्षेत्र की है उसके लिए वे हमेशा परिषद के साथ थांदला नगर वालों के साथ खड़े रहे।इस अवसर पर अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाभर व सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा और समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल भंसाली, जिला उपाध्यक्ष सुनिता पंवार ने भी सांसद गुमान सिंग डामोर का  आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.