चार दिवसीय क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ, विद्यार्थियों ने योग और डांस की प्रस्तुति दी

0

थांदला। स्थानीय संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में अगले 4 दिनों तक चलने वाले क्रीड़ा महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थांदला ब्लॉक के BRC संजय सिकरवार थे। विशेष अतिथि करण खोखर रहे |

अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया।  तत्पश्चात शाला के प्राचार्य ललित जी कांकरिया,  एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया एवं डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया द्वारा पुष्पहारों से अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शालेय बच्चों द्वारा परेड के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी गई एवं सूर्य की चमचमाती पवित्र किरणों की प्रतीक मशाल प्रज्वलित कर क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शाला के योग शिक्षक के निर्देशन में सुंदर योग डांस की प्रस्तुति दी गई जिसे अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में आयोजित समस्त कार्यक्रमों की बहुत प्रशंसा की और कहा कि जिस प्रकार संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चे विगत कुछ वर्षों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर अपना व विद्यालय का परचम लहरा रहे हैं, उसी प्रकार आने वाले समय में क्रीड़ा जगत में भी न केवल जिला और राज्य अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने विद्यालयीन परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह विद्यालय समय-समय पर अनेक गतिविधियां आयोजित करता रहा है। जिसका श्रेय शाला प्रबंधन और मां सरस्वती पुत्र समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को जाता है।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शेख आसिफ ने किया तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका आरती व्यास द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.