महिला संगीत सहित विभिन्न वैवाहिक आयोजन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0

थांदला, रितेश गुप्ता

नगर में मातृ शक्ति द्वारा पहली बार भव्य शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में सिर्फ विवाह न हो कर संपूर्ण विवाह विधियों के साथ इस विशिष्ट विवाह का आयोजन किया जा रहा है अवसर पर प्रथम दिवस , चाक पूजा , हल्दी ,मेंहदी व धार्मिक महिला संगीत का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता दी। आयोजन हेतु निर्धारित प्रांगण दर्शको से खचाखच रहा। अवसर पर देर शाम भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया जिसमें वृहद संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित रही। आयोजको के अनुसार व्यवस्था अनुरूप 5 गुना अधिक श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में शिरकत की यही नहीं भगवान शिव पार्वती के इस अनूठे महिला संगीत में प्रस्तुति देने के लिए भी बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाए विशिष्ट तैयारी के साथ पहुंचे व अपने धार्मिक नृत्यों की प्रस्तुति दी ।

कल निकलेगी भव्य बारात

मातृ शक्ति द्वारा शिवरात्रि पर अयोजित शिव पार्वती विवाह के दूसरे दिवस दोप.12 बजे भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी जो की नगर के अष्ट हनुमान मंदिर बावड़ी से प्रारम्भ होगी जिसमे भूतो की टोली, घोड़े , बग्गी , एक जैसे परिवेश में श्रद्धालू महिलाए व पुरुष, सहित विषेश आकर्षण रहेंगे। बारात समापन के उपरान्त शिव पार्वती विवाह विधि का आयोजन किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.