थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती साध्वी निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा- 4 पौषध भवन स्थानक पर सुखसाता पूर्वक विराजित है।
चतुर्मास में पूरा झाबुआ जिला धर्ममयी होकर तपस्याओं की झड़ी लगा रहा है । ऐसे धर्म मयि वातावरण में बड़ो के साथ बच्चे भी इस धर्म प्रवाह में सम्मीलित होकर कठोर तपस्या कर रहे है । इसी क्रम में थांदला के भी 2 बाल तपस्वियों ने 45 दिन की कठिन सिद्धि तप तपस्या की । परम पूज्य मुनिराज श्री चंद्रयशविजय जी म सा के पावन सानिध्य में 13 बाल तपस्वियों द्वारा सिद्धि तप की तपस्या की जा रही है । जिनमे से 2 बच्चे अमय गौरव कंकरिया ( 8वर्ष) एवम ताशी गौरव कंकरिया ( 12वर्ष ) की थांदला में प्रातः जयकार यात्रा निकाली गई एवम दोपहर में चौबीसी का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में समाजजन एवम नगरवासी सम्मिलित हुए ।
