थांदला। इंदौर लेखिका संघ के द्वारा श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर में डॉ सीमा शाहजी के प्रथम काव्य संग्रह “ताकि मैं लिख सकूं” का विमोचन हुआ ।इस काव्य संग्रह में ऐसी 61 कविताएं है, जो किसी गहरे अंतर्द्वंद से बाहर आने की कोशिश कर रही है । इस संघर्ष का मिजाज थोड़ा अलग है।
