दाहोद-भोपाल पैसेंजर डेमू ट्रेन कितने दिन और क्यों बंद रहेगी पढ़िए इस खबर में

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़

अगर आप डेमू ट्रेन से इस सप्ताह सफर करने का विचार बना रहे हैं तो अपना प्लान बदल दिजए, क्योंकि दाहोद से सुबह चलकर भोपाल जाने वाली डेमू ट्रेन 6 दिनों के लिए बंद रहेगी। 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर देवास उज्जैन खंड के दोहरीकरण के तहत कड़छा बड़लई स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जाएगा। जिसके चलते रतलाम मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित होगी। जिसमें दाहोद से चलकर भोपाल जाने वाली पैसेंजर 19339 डेमू व भोपाल से दाहोद जाने वाली पैसेंजर 19340 डेमू ट्रेन दिनांक 19 फरवरी से 24 फरवरी 2023 तक बंद रहेगी। साथ ही दिनांक 19 फरवरी से 23 फरवरी 2023 तक इंदौर से मुंबई सेंट्रल को जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस 12962 इंदौर से देवास होते हुए नहीं जाएगी बल्कि इंदौर से फतेहाबाद होकर उज्जैन पहुंचेगी। वहीं  दिनांक 18 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक मुंबई सेंट्रल से इंदौर जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस 12961 उज्जैन फतेहाबाद होते हुए इंदौर पहुंचेगी। इसके साथ ही ओर भी कई ट्रेने बंद रहेगी और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। सभी यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पूर्व ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर के ही यात्रा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.