Cynodent द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में बेस्ट स्टूडेंट ऑफ दी ईयर का अवार्ड प्राप्त कर थांदला की गोल्डी ने किया नाम रोशन
थांदला। Cynodent कॉन्फ्रेंस का आयोजन एएमए कन्वेंशन सेंटर अहमदाबाद में किया गया। उक्त समारोह का आयोजन डॉ अनमोल बगारिया, फाउंडर और अध्यक्ष, डॉ. आशीष चंद्रा को डायरेक्टर एंड वॉइस प्रेसिडेंट cynodent और भारत के जाने माने डेंटिस्ट डॉ. कमल बागड़ा , डॉ.सगरभी चंदानी, डॉ पियूष शिवहरे, डॉ. यश शर्मा, डॉ आर वेंकटा शुभ्रमण्यम l के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें देश भर के डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया व 200 से अधिक डॉक्टर्स ने खुद को नॉमिनेट भी किया।


